सहारनपुर(रिपोर्ट-हाजी माजिद कुरैशी)– बिहरीगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खुशहालीपुर खुर्द में वन गुर्जर और ग्रामीणों के बीच मारपीट में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें पुलिस ने मेडिकल जांच कराने के लिए सीएचसी फतेहपुर भेजा है, ग्रामीणों की भारी भीड़ थाने के बाहर वन गुर्जरो के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की पुलिस से मांग कर रही थी, जबकि गुर्जर पक्ष ने चार लड़कों पर नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ और कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया, गुर्जर पक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि देर शाम हम लोग साहब सिंह पुंडीर के फार्म हाउस पर घास काट रहे थे, जब हमने अपनी बच्ची को घास की गड्डडी लेकर डेरे पर भेजा तो कुछ लड़कों ने रास्ते में उसके साथ बदतमीजी की, विरोध करने पर उसके कपड़े फाड़ दिए, इस पर उसने शोर मचा दिया,
कौन होते है वन गुर्जर क्या है इनका इतिहास देखिये यह वीडियो
बच्ची की चीख सुनकर हम लोग वहां पहुंच गए, उनमें से दो लड़के गांव की ओर भाग गए, थोड़ी ही देर बाद वह अपने साथ कई लोगों को लेकर आए जिनके हाथ में लाठी डंडे थे, हमारे फार्म से बाहर निकलते ही उन्होंने हम पर हमला बोल दिया, वह लोग तादाद में बहुत अधिक थे उन्होंने हमारे बच्चों और हमारे महिलाओं को भी नहीं बख्शा, इसमें नाबालिक लड़की को मामूली व उसके पिता इब्राहिम को सिर और पैर में गंभीर चोट आई है, जिसे सहारनपुर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है, जबकि ग्रामीणों ने बताया कि 2 दिन पूर्व भी खेत में जानवर घुस जाने के कारण दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों का मुकदमा लिखा गया है