सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे सचिन को दिल्ली पुलिस की टीम लाएगी भारत

सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे सचिन को दिल्ली पुलिस की टीम लाएगी भारत

पंजाब : सिंगर और रेपर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर सचिन विश्नोई को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम जल्द भारत लेकर पहुंचेगी। लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन थापन उर्फ सचिन बिश्नोई को अजरबैजान से प्रत्यर्पित किया जाएगा। सिद्धू मूसेवाला की हत्या से कुछ दिन पहले फर्जी पासपोर्ट बनाकर वह फरार हो गया था। हाल ही में सचिन विश्नोई को अजरबैजान से गिरफ्तार किया गया था।

जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने यह बात स्वीकार कर चुका है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या उसने करवाई थी। लॉरेंस बिश्नोई के कबूलनामें से पहले उसके भांजे सचिन विश्नोई ने दावा कि था सिद्धू मूसेवाला को मारने में उसका हाथ है। पिछले साल 28 वर्षीय सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को गोली मार कर हत्या कर दी। एक दर्जन हमलावरों ने मूसेवाला पर 30 से अधिक गोलियां चलाईं।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस हत्याकांड की जांच हर एंगल से कर रही है। इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई से कई बार पूछताछ भी की है। सचिन विश्नोई का फर्जी पासपोर्ट दिल्ली के संगम विहार इलाके के एक पते पर बना था। जिसमें उसका नाम तिलक राज टुटेजा लिखा था। उसको जब भारत लेकर आया जाएगा तब इस केस से जुड़े कई और राज खुलेंगे।

गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई की तरफ से दुबई टी-10 की एक टीम के मालिक से 50 करोड़ रुपये की डिमांड की गई थी। गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का भांजा विदेश में बैठकर गैंग ऑपरेट कर रहा था। 4 जून को नवभारत टाइम्स अखबार में छपी खबर के बाद दिल्ली पुलिस की टीम एक्टिव हुई थी। एनबीटी में खबर छपने के बाद दुबई बेस्ड कारोबारी से कई दौर की पूछताछ भी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *