रिपोर्ट -हाजी माजिद कुरैशी
एसएसपी सहारनपुर के निर्देशन में सशक्त पैरवी के चलते मा0 न्यायालय सहारनपुर द्वारा महिला से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 50 हजार रुपये के अर्थदण्ड की #सजा सुनाई गयी

मिशन_शक्ति_अभियान के तहत एंटिरोमियो/महिला पुलिस टीमों द्वारा सार्वजनिक स्थानो/शिक्षण संस्थानो व अन्य स्थानो पर महिलाओ/बालिकाओ को नारी सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरो एवं योजनाओं के सम्बन्ध मे जानकारी दी गई व पम्पलेट वितरित की गई।
थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा 01 शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार किया गया जिससे
२२० ग्राम #चरस बरामद कर जेल भेजा गया

२२० ग्राम #चरस बरामद कर जेल भेजा गया
थाना रामपुर मनिहारान सहारनपुर पुलिस द्वारा एटीएम कार्ड चोरी कर रूपये निकालने वाले 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किये गये जिबके कब्जे से 59 एटीएम कार्ड, 2500/- रूपये नकद, 01 मोटर साईकिल व 01 तंमचा तथा 02 जिंदा कारतूस बरामद हुई

