दिल्ली-लोकसभा में बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर दूसरे दिन भी चर्चा जारी है और इसकी शुरुआत कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने की है.राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्होंने उन्हें वापस लोकसभा में सांसद के तौर पर बहाल किया. राहुल गांधी ने ‘अदानी’ का ज़िक्र करते हुए कहा कि उन्होंने ओम बिड़ला से माफ़ी मांगी और कहा कि पिछले भाषण में वो ‘अदानी’ पर बोले थे इससे शायद उन्हें (बिड़ला) और बीजेपी को कष्ट हुआ है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उनके भाषण से बीजेपी के नेताओं को डरने और घबराने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि वो ‘अदानी पर नहीं बोलने जा रहे हैं क्योंकि ये दूसरी डायरेक्शन में है.’
उन्होंने फ़ारसी शायर रूमी का ज़िक्र करते हुए कहा कि रूमी ने कहा था- ‘जो शब्द दिल से आते हैं वो शब्द दिल में जाते हैं’ इसलिए आज वो ‘दिमाग़ से नहीं बल्कि दिल से बोलने जा रहे हैं.’
राहुल गांधी का भाषण ख़त्म होने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी जवाब देने उतरीं. उन्होंने राहुल गांधी के ‘भारत माता की हत्या’ की बात कहने की निंदा की
स्मृति इरानी ने लगाए आरोप
स्मृति इरानी ने कहा कि इस सदन में ‘भारत माता की हत्या’ की बात करने पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेताओं ने मेज़ पीटी.
स्मृति इरानी बोलीं- ”मणिपुर भारत का अभिन्न अंग है, हमेशा भारत का था, है और रहेगा. आज देश देख रहा है कि जब भारत माता की हत्या की बात हुई, तब कांग्रेस ताली बजा रही थी.”
स्मृति इरानी ने कहा- आज तक भारत के इतिहास में भारत माता की हत्या की बात करने वाले बैठकर मेज़ नहीं थपथपाते हैं.
लोकसभा में स्मृति इरानी ने कश्मीरी पंडितों का मुद्दा भी उठाया.
स्मृति इरानी ने राजस्थान के भीलवाड़ा में एक 14 साल की बच्ची की हत्या और कथित गैंगरेप का मुद्दा भी उठाया.
स्मृति ने कांग्रेस सांसदों को निशाने पर लेते हुए कहा कि इनका दिल तब नहीं दहला.
केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने सदन में राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सदन से बाहर जाते हुए राहुल गांधी ने अभद्र इशारा किया. स्मृति ने कहा कि राहुल गांधी ने सदन में जो किया वो अपमानजनक है.