Gyanvapi Case Update: मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि हमें उम्मीद है कि न्याय होगा क्योंकि यह मस्जिद करीब 600 साल पुरानी है और मुसलमान पिछले 600 सालों से वहां नमाज अदा करते आ रहे हैं। हम भी चाहते हैं कि देश के सभी पूजा स्थलों पर प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट लागू हो।
लखनऊ: अयोध्या में राम जन्मभूमि के निर्माण का देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट से रास्ता साफ होने के बाद अब वाराणसी के ज्ञानवापी प्रकरण की सुनवाई इलाहाबाद कोर्ट में खत्म हो गई है। गुरुवार को ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे पर इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला का गया है। कोर्ट का फैसला आने के बाद साफ हो गया है कि अब ज्ञानवापी परिसर का एएसआई सर्वे होगा। कोर्ट के इस फैसले से मुस्लिम पक्ष को करारा झटका लगा है। वहीं मुस्लिम पक्ष अब इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा सकता है। मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि मुस्लिम पक्ष इस आदेश को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाने पर विचार करेगा।