आईएसआई के इशारे पर चल रही भारत की अंजू? नसरुल्‍ला संग निकाह पर पाकिस्‍तान में उठे सवाल

आईएसआई के इशारे पर चल रही भारत की अंजू? नसरुल्‍ला संग निकाह पर पाकिस्‍तान में उठे सवाल

Anju Nasrullah Love Story: अंजू और नसरुल्‍ला की प्रेम कहानी शादी तक पहुंच गई है लेकिन भारतीय महिला और उसके पाकिस्‍तानी प्रेमी के लगातार बदल रहे दावों से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। अंजू और नसरुल्‍ला की शादी की पाकिस्‍तानी पुलिस सच बता रही है, वहीं भारतीय महिला अब इसका खंडन कर रही है।

भारत से पाकिस्‍तान पहुंची अंजू और नसरुल्‍ला की प्रेम कहानी में हर पल नया मोड़ आ रहा है।
पाकिस्‍तान की पुलिस का कहना है कि अंजू ने अपने प्रेमी नसरुल्‍ला से निकाह कर लिया है।
वहीं अब अंजू ने दावा किया है कि उसने न तो शादी की है और न ही धर्म परिवर्तन किया है।

इस्‍लामाबाद: भारत से पाकिस्‍तान पहुंची अंजू और नसरुल्‍ला की प्रेम कहानी में हर पल नया मोड़ आ रहा है। पाकिस्‍तान के अधिकारिक सूत्र और पुलिस दोनों का कहना है कि अंजू ने अपने पाकिस्‍तानी प्रेमी नसरुल्‍ला से निकाह कर लिया है। यही नहीं अंजू का निकाहनामा भी सामने आया है। एक वीडियो में अंजू के बुर्का पहनकर कोर्ट के अंदर जाने का फुटेज भी सामने आया है। दोनों का प्री वेडिंग शूट का वीडियो सोशल मीडिया में भारत से लेकर पाकिस्‍तान तक वायरल हो चुका है। वहीं अब अंजू ने दावा किया है कि उसने न तो शादी की है और न ही धर्म परिवर्तन किया है। अंजू और नसरुल्‍ला के लगातार बदल रहे बयानों के बीच अब पाकिस्‍तान में इस शादी को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

पाकिस्‍तानी सेना और आईएसआई के न‍िशाने पर रहने वाले चर्चित पत्रकार असद अली तूर ने अंजू और नसरुल्‍ला की शादी के खर्च और उसके भव्‍य प्री वेडिंग शूट के वीडियो पर सवाल उठाए हैं। असद अली तूर ने ट्वीट किया, ‘असली कहानी यह है कि किसने इस ड्रोन और कैमरा क्रू के लिए पैसा दिया और बाद में इस वीडियो को ‘मीडिया/प्रोपेगेंडा के लिए’ जारी कर दिया।’ इस ट्वीट के कॉमेंट में कई यूजर आईएसआई की भूमिका लेकर सवाल उठा रहे हैं। यही नहीं यह पूरा मामला तब सामने आया है जब सीमा हैदर पाकिस्‍तान से भारत आ गई हैं और इसको लेकर व‍िवाद बना हुआ है। तथ्‍यों पर अगर गौर करें तो असद अली तूर की बात में काफी दम नजर आ रहा है।

अंजू की सुरक्षा में 50 पुलिसकर्मी, बार-बार बदल रहे बयान।

जिस तरह से अंजू और नसरुल्‍ला दोनों ही बयान बदल रहे हैं, वे सवालों के घेरे में आ गए हैं। अंजू के पाकिस्‍तान पहुंचने पर नसरुल्‍ला ने कहा था कि दोनों प्‍यार करते हैं। नसरुल्‍ला ने बीबीसी से बातचीत में कहा था कि अंजू के इस पाकिस्‍तान दौरे पर दोनों लोग सगाई करेंगे। इसके बाद अंजू भारत वापस चली जाएंगी और फिर वहां से दोबारा जब आएंगी तब निकाह होगा। नसरुल्‍ला ने यह भी कहा कि अंजू को इस्‍लाम अपनाने के लिए वह दबाव नहीं डालेंगे। इसके बाद अंजू ने एक बयान जारी किया और कहा कि वह केवल घूमने के लिए आई हैं।

अंजू ने नसरुल्लाह से निकाह किया या नहीं? बयान से फंसा पेंच, आप खुद ही सुन लीजिए

इसके बाद अंजू ने यह भी कहा कि वह इस्‍लाम नहीं अपनाएंगी। अंजू और नसरुल्‍ला दोनों ने ही अपने बयानों को दरकिनार करते हुए न केवल शादी की बल्कि इस्‍लाम पर भी अपने बयान से पलट गए। पाकिस्‍तानी मीडिया के मुताबिक अंजू ने इस्‍लाम धर्म अपना लिया है और फातिमा बन गई हैं। यही नहीं पाकिस्‍तानी पुलिस और सरकारी अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि अंजू और नसरुल्‍ला ने स्‍थानीय कोर्ट में शादी की है। पाकिस्‍तानी पुलिस ने बताया कि अंजू की सुरक्षा के लिए 50 पुलिसकर्मी उसके घर के बाहर लगाए गए हैं। पाकिस्‍तानी पुलिस का अंजू को यह स्‍पेशल ट्रीटमेंट दिया जाना, कई सवाल खड़े कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *