68 कालोनियों के आकाओं पर विकास प्राधिकरण का रेड अलर्ट।
सेटिंग गेटिंग के जुगाड में लगे जमी के सौदागर -सूत्र।
सहारनपुर : महानगर में बीते कुछ ही सालो से बसाए जा रही लगभग 68 कॉलोनी को सहारनपुर विकास प्राधिकरण ने अवैध घोषित कर दिया है। जिसको लेकर जिले भर के जमीन के सौदागरों में हड़कंप मच गया है। प्राधिकरण द्वारा इन कॉलोनियों में रहने या मकान खरीदने वालों को विकास प्राधिकरण की ओर से नोटिस जारी कर जमीन या प्लाट नही खरीदने की हिदायत भी दी गई है। साथ ही खरीद प्राप्त करने वालों पर सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करने की बात भी कही है।
वही, सूत्रों की मानें तो अवैध कालोनाइजरो द्वारा सेटिंग गेटिंग के लिए जुगाड लागने की सूचना भी आम होने लगी है। जबकि अधिकारियों ने इसके लिए सख्ताई से आदेश दिए है और ऐसा करने वालें विभागीय कर्मचारी भी रडार पर लगाए हुए है। सूत्रों की मानें तो बीते कुछ सालों में विभागीय अधिकारीयों व कर्मचारियों ने भूमाफियाओ से मोटा धन अर्जित किया है और राजस्व सम्पत्ति को नुकशान पहुँचाने का काम किया है जोकि जांच का विषय है ।
(हाजी माजिद कुरैशी की ख़ास रिपोर्ट )